कौन है मयंक यादव जिसने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंदबाजी करके मचाया तहलका ? 

Who is Mayank Yadav fastest bowler IPL 2024 | Mayank Yadav IPL Salary | Mayank Yadav IPL Team

दोस्तों अगर आपका क्रिकेट में इंटरेस्ट है तो आपने 30 मार्च को होने वाले हैं लखनऊ और पंजाब का मैच जरूर देखा होगा ।  लेकिन अगर आपने नहीं देखा तो, आपको बता दें कि इस मुकाबले में एक युवा गेंदबाज ने अपने speed से डेब्यू मैच में सबको अपना दीवाना बना दिया। 

दोस्तों आपने सही पढ़ा! मैं बात कर रहा हूं लखनऊ सुपरजॉइंट की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यु मैच खेलने वाले मयंक यादव के बारे में। अब मयंक यादव के बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे। मयंक यादव ने पंजाब के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे हर क्रिकेट फैन ये जरूर जानना चाहेगा कि मयंक यादव कौन है ? 

Who is Mayank Yadav fastest bowler IPL 2024

Who is Mayank Yadav fastest bowler IPL 2024
Image Credit: Espncricinfo.com

उनकी बोलिंग की स्पीड कितनी है?  वह कौन सी टीम से खेलते हैं? तो दोस्तों अगर आप मयंक यादव के बारे में और जानना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें आपको सभी जानकारी मिलेगी। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं मयंक यादव कौन है ? 

मयंक यादव कौन है ( Who is Mayank Yadav)

17 जून 2002 को दिल्ली में जन्मे मयंक यादव दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इन्होंने दिल्ली के सोनेट क्लब से ट्रेनिंग ली है। आपको बता दें सोनेट क्लब वही क्रिकेट अकादमी है जिसने ऋषभ पंत, आशीष नेहरा और शिखर धवन जैसे धुरंधर क्रिकेटर दिए हैं। 

मयंक यादव ने घरेलू क्रिकेट में भी अपने रफ्तार से काफी प्रभावित किया है। इन्होंने अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट ए मैच और 10 T20 मैच खेला है। T20 में अभी तक इन्होंने 12 विकेट लिए हैं वहीं लिस्ट ए में कुल 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

ये भी पढ़े: न हार्दिक और न ही गिल ये दिग्गज खिलाडी होगा भारतीय क्रिकेट का अगला कप्तान !

Mayank Yadav Family

बात करें मयंक यादव के परिवार की तो यह काफी सामान्य परिवार से आते हैं। लॉकडाउन के समय उनके पिता का बिजनेस डूब गया था जिसकी वजह से उनके पास स्पीक्स भी नहीं थे। आज लखनऊ की तरफ से अपने डेब्यू मैच में 155 की स्पीड से गेंदबाजी करके इन्होंने सनसनी मचा दिया हैं। 

Mayank Yadav IPL Franchise  

मयंक यादव आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हैं। लखनऊ की टीम ने इन्हें 20 लाख के बेस्ट प्राइस पर खरीदा था। पिछले सीजन में मयंक चोट की वजह से बाहर हो गए थे। लेकिन आईपीएल 2024 में लखनऊ के दूसरे मैच में ही मौका मिला, और उसे पर मयंक यादव 100% खरे उतरे हैं .

Mayank Yadav Fasted Bowling speed
Image Credit: Espncricinfo.com

Mayank Yadav IPL Performance 

पिछले सीजन में मयंक डेब्यू नहीं कर पाए थे, लेकिन इस सीजन में जैसे ही उन्हें मौका मिला इन्होंने दोनों हाथों से मौका भुनाया। मयंक ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए और तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल की। 

मयंक के इस परफॉर्मेंस की वजह से ही लखनऊ की टीम जीत हासिल कर पाई। लखनऊ की टीम ने इसी के साथ ही आईपीएल 2024 में अपना जीत का खाता खोला। पहले मुकाबले में लखनऊ को राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या से भड़के हुए फैंस की चपेट में आयी पत्नी नताशा, सोशल मीडिया पर कुछ इस प्रकार हो रही ट्रोल !

डेल स्टेन ने भी मयंक की प्रशंसा

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मयंक यादव की काबिलियत और तेज तर्रार गेंदबाजी को देखकर काफी प्रसन्न हुए। 699 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले स्टेन ने मयंक की लाजवाब गेंदबाजी से प्रभावित होकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन साझा की है।

स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखा “मयंक यादव वेयर हेव बीन यू हाइडिंग”। इसका मतलब मयंक यादव अबतक आप खा छुपे थे। स्टेन कहना चाहते है की इतनी तेज- तर्रार गेंदबाजी करने के बावजूद उन्हें अभी तक मौका क्यों नहीं मिल रहा था और आपको कोई जान क्यों नहीं रहा था।

मोर्नी मोर्केल की निगरानी में करेंगे कमाल

तेज गेंदबाज मयंक यादव साउथ अफ्रीका के मोर्नी मोर्केल की निगरानी में IPL 2024 में कमाल कर सकते है। 12 साल तक साउथ अफ्रीका के लिए तूफानी गेंदबाजी करने वाले मोर्केल इस समय लखनऊ सुपर जाइंट्स के बॉलिंग कोच है।

मोर्केल, मयंक की गेंदबाजी से काफी प्रभवित हुए है। ऐसे में मोर्केल, युवा मयंक को एक सही सलाह और सुझाव देककर उन्हें एक लीजेंड गेंदबाज बना सकते है।

FAQs | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1 तेज गेंदबाज मयंक यादव का जन्म कहा हुआ था ?

Ans. ये भी पढ़े तेज गेंदबाज मयंक यादव का जन्म नयी दिल्ली में 17 जून 2002 को हुआ था।

Q. 2 मयंक यादव की उम्र क्या है ?

Ans. 17 जून 2002 को जन्मे मयंक 2024 में 21 साल के हो गए है।

Q. 3 मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में कितना विकेट लिया था ?

Ans. पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2024 में अपना डेब्यू करते हुए मयंक ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

Q. 4 LSG ने मयंक को कितने में ख़रीदा है ?

Ans. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मयंक यादव को आईपीएल 2022 में 20 लाख में ख़रीदा था।

4 thoughts on “कौन है मयंक यादव जिसने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंदबाजी करके मचाया तहलका ? ”

  1. Pingback: DC Palyers Feared When CSK' S MS Dhoni Came To Bat Against Them

  2. Pingback: MI Can Comeback After 3 Consecutive Loss | Hardik Team Comeback

  3. Pingback: IPL 2024 Hero Riyan Parag Success Story

  4. Pingback: IPL 2024 Top Performers List In Hindi | Most Run & Wicket In IPL 2024

Leave a Comment

Scroll to Top