चेन्नई सुपर किंग भले ही IPL 2024 के अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए हो, लेकिन CSK फैंस अभी भी नाखुश नजर आ रहे है। पहले 22 मार्च को RCB के खिलाफ और अब 26 मार्च को GT के खिलाफ फैंस CSK के जीत से ज्यादा सिर्फ यही सिर्फ यही डिमांड थी की कब उनके थाला यानि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
When will MS Dhoni batted IPL 2024, “CSK fans demand”
क्या है CSK फैंस की डिमांड
22 मार्च को RCB के खिलाफ जब 174 रनो के लक्ष्य में 110 पर CSK का चौथा विकेट गिरा तो फैंस को लगा की अब उन्हें अब अपने थाला की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, लेकिन शिवम् दुबे और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 66 रनो की साझेदारी करके फैंस के अरमानो पर पानी फेर दिया था।
26 मार्च को GT के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK के चौथा विकेट गिरा तो फैंस को लगा की अब उन्हें इस बार पक्का धोनी की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, लेकिन अपने आने से पहले डेब्यूटांट समीर रिज़वी और फिर रविंद्र जडेजा को भेजकर फैंस को निराश कर दिया।
ये भी पढ़े: IPL 2024: RCB के खिलाफ जीत के बावजूद क्यों टूटा करोड़ो धोनी फैंस का दिल ?
ऐसा कम ही देखने को मिलता है की जब किसी टीम के फैंस अपनी जीत से ज्यादा अपने खिलाडी की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हो। अब यही देखना है की कब MS धोनी अपने फैंस का इंतजार ख़त्म करते हुए, बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
माइकल हस्सी “क्यों बल्लेबाजी नहीं कर रहे धोनी”
GT के खिलाफ मैच के बाद एक इंटरव्यू में धोनी के बल्लेबाजी न करने का कारण पूछे जाने पर CSK के बैटिंग कोच माइक हस्सी ने बताया की धोनी के बल्लेबाजी न करने का कोई खास कारण नहीं है। हम, धोनी और करोड़ो फैंस की डिमांड यही है की कब MS धोनी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, लेकिन अभी तक पिछले दो मैचों में बाकि के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा क्रिकेट खेला है, हमे एक बार भी धोनी की बल्लेबाजी की जरुरत ही नहीं पड़ी।
माइक ने यह भी कहा की इम्पैक्ट प्लेयर के आ जाने से हमारी बल्लेबाजी और भी लम्बी हो गयी है, जिसकी वजह से नंबर 9 तक के खिलाडी बल्लेबाजी करने में शक्षम है। माइक ने कहा की हमे लगता है की धोनी टीम की जरुरत के अनुशार नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर सकते है।
ये भी पढ़े: WPL की सबसे धाकड़ बल्लेबाज कौन हैं ? WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी कौन हैं ?
धोनी का उड़ता हुआ कैच
गुजरात जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में भले ही CSK को 63 रनो की एक आसान जीत मिली हो, लेकिन अगर फैंस से पूछेंगे उनके लिए इस मैच में सबसे बेस्ट मोमेंट क्या था, तो सभी एकजुट होकर सिर्फ एक ही जवाब देंगे की धोनी सर का उड़ता हुआ कैच।
42 साल के धोनी ने विकेटकीपिंग के दौरान एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा की पुरे स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज सुनाई देने लगी। 8वे ओवर की तीसरी गेंद पर जब GT के बल्लेबाज विजय शंकर बल्लेबाजी कर रहे थे, CSK के डेरिल मिचेल की गेंद पर धोनी ने अपने राइट साइड उड़ते हुए अविश्वसनीय कैच पकड़ा। धोनी इस कैच को पकड़ने के लिए 2.7 m स्ट्रेच हुए थे, जो कोई भी आम इंसान के लिए एक असंभव काम है।
CSK का अगला मुकाबला कब है ?
IPL 2024 में CSK का तीसरा और अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 31 मार्च यानी रविवार को खेला जायेगा। CSK का DC के साथ ये मुकाबल 7:30 से शुरू होगा। चेपौक में खेले गए शुरुआती दोनों मुकाबलों में अपराजित रही CSK का ये मुकाबल ACA – VDCA , विशाखापट्नम के मैदान पर खेला जायेगा। लगातार 2 जीत के साथ टेबल टॉपर CSK की टीम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में टीम में कोई बदलाव की कोई गुंजाइस नहीं नजर आ रही है।
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम शिवम् मौर्या है। मै दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढाई कर रहा हूँ। क्रिकेट का शौक मुझे बचपन से रहा है और इसी लिए अभी भी मै क्रिकेट खेलता हूँ। और साथ ही साथ इससे जुड़े लेटेस्ट आर्टिकल इस वेबसाइट पर लगातार पब्लिश करता रहता हूँ। क्रिकेट से जुड़े हर तरह के अपडेट के लिए सब्सक्राइब जरूर करे।
Pingback: Why MI Fans Demanding For MI Loss In IPL 2024
Pingback: Batsman Who Score IPL Century For Delhi Capitals