करीब 1 महीने और 22 मैच खेले गए WPL 2024 में कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने कमाल प्रदर्शन से सेलेक्टर्स और फैंस सभी का दिल जीता है। इन्ही में से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से भारतीय महिला इंटरनेशनल टीम में मौका मिल सकता है।
UP वारियर्स की 20 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज श्वेता शेहरावत ने WPL 2024 के 8 मैचों में 108 रन बनाकर काफी सुर्खिया बटोरी हैं।
पिछले साल महिला T20 अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा (297 रन) बनाने वाली श्वेता क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट्स खेलने के लिए मशहूर हैं। दमदार प्रदर्शन करने वाली इस युवा प्रतिभवान खिलाडी को भारत अगले ओपनर के लिए तैयार कर सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश की 26 वर्षीय स्पिनर तनूजा कवर ने गुजरात जाइंट्स की तरफ से खेलते हुए WPL 2024 के 8 मैचों में 10 विकेट चटकाया था।
लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ, पार्ट टाइम बल्लेबाजी भी करने के कारण तनूजा को भातीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता हैं।
WPL की अपनी पहली गेंद बार छक्का और पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाली सजीवन संजना को कोई नहीं भूल सकता।
MI की तरफ से खेलने वाली संजना ने WPL 2024 में 150 की अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाये थे, और 2 बहुमूल्य विकेट भी चटकाया था।
RCB की स्पिनर आशा सोभना WPL 2024 की सबसे बड़ी खोज है। चाहे WPL 2024 के पहले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ वो 5 विकेट हो या DC के खिलाफ फाइनल में 2 बहुमूल्य विकेट हो, आशा से पुरे सीजन कभी निराश नहीं किया।
10 मैचों में 12 विकेट चटकाने वाली आशा ने मुश्किल परिस्थितियों में कमाल की गेंदबाजी की थी।