टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद से BCCI ने पूरी टीम के लिए छप्पर फाड् 125 करोड़ रुपये प्राइज दिया है
अब ये प्राइज मनी का एलान तो हो गया लेकिन इसे खिलाड़ियों के बीच डिस्ट्रीब्यूट करने को लेकर घमासान मचा हुआ है
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बोनस प्राइज मनी सपोर्ट स्टाफ के लिए छोड़ने का मन बनाया था
BCCI की तरफ से मिलने वाले 125 करोड़ राशि को टीम इंडिया के खिलाडी, हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ में बितरित किया गया
इसके तहत सभी खिलाड़ियों और हेड कोच द्रविड़ को 5 - 5 करोड़ और सपोर्ट स्टाफ को ढाई ढाई करोड़ रुपये दिया गया
लेकिन BCCI के इस फैसले से कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुस नहीं है
जब प्राइज मनी का खिलाड़ियों और स्टाफ में बितरित किया गया तो रोहित शर्मा ने इसके लिए आवाज उठाई
उन्होंने कहा की सपोर्ट स्टाफ को इतने कम पैसे नहीं मिलने चाहिए , इसके लिए रोहित अपना बोनस छोड़ने के लिए भी तैयार थे
अपने इस तरह के शराहनीय फैसले से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने सबका दिल जीत लिया है