WPL 2024 क्वालीफ़ायर के करीबी मुकाबले में MI को 5 रनो से हराने के बाद RCB का मुकाबला 17 मार्च को DC से होने जा रहा है। जानते है कैसे है RCB और DC के बीच IPL रिकार्ड्स
पिछले 2 सीजन से RCB और DC के बीच 4 WPL मैच खेले गए है। DC ने पिछले चारों मैचों में RCB को हराया है।
DC की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने RCB के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाते हुए 4 मैचों में 157 रन जोड़े है।
DC की तेज गेंदबाज शिखा पांडेय ने RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 मैचों में 6 विकेट चटकाया है।
DC की ओपनर शेफाली वर्मा ने WPL 2023 में RCB के खिलाफ मात्र 45 गेंदों में 84 रनो की एक तूफानी पारी खेली थी।
WPL 2023 में दिल्ली की तारा नोरिस ने RCB के खिलाफ अपने 4 ओवर्स में 29 रन देकर 5 विकेट झटका था।