T20 में मेडेन ओवर्स डालना नामुमकिन के बराबर का कार्य है।
लेकिन भारत समेत इन कुछ देशों के टॉप गेंदबाजों ने ये कमाल करके दिखाया है
5 - भारत के जसप्रीत बुमराह ने 62 मैचों में 10 मेडेन ओवर्स डालें है
4 - जर्मनी के गुलाम अहमदी ने भी 41 मैचों में 10 मेडेन ओवर्स डालें है
3 - बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 10 मेडेन ओवर्स डालें है।
2 - केन्या के शेम ओबादो न्गोचे ने 181 t20 मैचों में 12 मेडेन ओवर्स डालें है।
1 - यूगांडा के फ्रैंक नसूबूगा ने T20 में सबसे ज्यादा 15 मेडेन ओवेर्स फेके है।
43 वर्ष के फ्रैंक नसूबूगा ने अभी तक 56 T20 मैचों में 56 विकेट चटकाए है।