T20 World Cup के लाइए सभी टीम अपने 15 प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर रही है जो की वर्ल्ड कप में खेलेंगे

1 मई तक हर देश को अपनी टीम घोषित कर देनी थी  और अब इंडिया ने भी अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड घोषित कर दी है 

टीम इंडिया के लिए कौन 15 खिलाडी वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे इसके लिए सबकी नज़ारे BCCI पर थी 

और जब टीम इंडिया के स्क़ॉड की घोषणा हुयी तो उसमे 2 खिलाडी ऐसे रहे जिनका सिलेक्शन पक्का था लेकिन वो बाहर हो गए

टीम इंडिया के वो दो खिलाडी है आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे KL राहुल और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा के बाद KL राहुल ने ब्रोकन हार्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपना दुख जताया 

वही गिल का भी एक भावुक कर देने वाला इंटरव्यू आजतक पर आ चुका है जिसमे वो बहुत निराश दिखे    

लेकिन दोस्तों अभी भी इनके लिए मौका है IPL के बचे मैचों में अपनी प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचे 

ICC ने सभी टीमों को 25 मई तक अपने स्क़ॉड में बदलाव करने की छूट दी है इसे में ये संभव हो सकता है की इन्हे मौका मिले 

More Story

Off-White Arrow