हालहीं में ऑस्ट्रेलिया के Tom Straker ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से अपनी टीम को 2024 अंडर-19 विश्व के फाइनल में पहुंचाया है।
सेमीफइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ Straker ने मात्र 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ही JT Ralston और Lloyd Pope अंडर 19 विश्व कप के best bowling figure वाले गेंदबाज है।
JT Ralston ने 2018 के अंडर-19 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मात्र 15 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
उसी अंडर- 19 के वर्ल्ड कप में Lyold Pope ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट लेकर Straker अंडर-19 विश्व कप के 14th best figure वाले गेंदबाज बन गए है।
Starker ने दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा के 6/25 का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे कर दिया है।
11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेला जायेगा।