Black Section Separator

IPL में 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट और और 200 से अधिक IPL छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल से RCB की टीम हमेशा खौफ खाती है। रसेल ने RCB के खिलाफ अपनी इन 6 तूफानी पारियों से पहले भी सबको चौका रखा है।  

Black Section Separator

RCB के 186 रनो के लक्ष्य को रसेल के 4 छक्के और 1 चौके वाली मात्र 24 गेंदों वाली इस पारी ने KKR को 5 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी थी। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच बने रसेल ने 1 विकेट भी चटकाए थे।

6. 24 गेंद, 39 रन   

Black Section Separator

IPL 2016 के RCB के खिलाफ इस मैच में रसेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये थे। रसेल ने इस मैच में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

5.  19 गेंद, 39* रन  

Black Section Separator

IPL 2015 में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के रसेल ने मात्र 17 गेंदों में नाबाद 41 रन ठोककर KKR को 177 रन पर पहुंचाया था। अपने 17 गेंदों में रसेल ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

4.  17 गेंद, 41* रन   

Black Section Separator

10 ओवर्स के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के रसेल ने RCB के खिलाफ 265 की स्ट्राइक रेट से मात्र 17 गेंदों में 45 रन ठोके थे। रसेल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

3.   17 गेंद, 45 रन   

Black Section Separator

IPL 2019 में RCB के खिलाफ मात्र 25 गेंदों की अपनी इस 65 रनो की तूफानी पारी में रसेल ने 9 छक्के और 2 चौके लगाए थे। 

2.   25 गेंद, 65 रन  

Black Section Separator

IPL 2019 में RCB के खिलाफ रसेल के मात्र 13 गेंदों में नाबाद 48 रनो की बदौलत KKR ने 206 रनो का एक विशाल स्कोर चेस किया था। अपने 13 गेंदों में रसेल ने 7 छक्के और 1 चौका लगाया था।

1.  13 गेंद, 48* रन 

More Interesting Web Stories

Arrow