Black Section Separator

आप लोगो को PSL के बेस्ट रिकार्ड्स तो पता होंगे, लेकिन आज हम PSL के 7 सबसे शर्मनाक रिकार्ड्स देखेंगे।

Worst Records In PSL

Black Section Separator

कराची किंग के नाम 85 मैचों में 50 हार के साथ PSL इतिहास के सबसे ज्यादा मैचों के हार का शर्मनाक रिकॉर्ड है। 

Most Losses in PSL

Black Section Separator

साल 2017 सीजन में लाहौर कलंदर्स के नाम PSL इतिहास में सबसे कम 59 रनो पर आलआउट होने पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा था। 

Lowest Total In PSL

Black Section Separator

PSL में सबसे पड़ी हार का रिकार्ड्स इस्लामाद यूनाइटेड के नाम है। रावलपिंडी के मैदान में क़लन्दर के खिलाफ इन्हे 119 रनों से हार मिली थी। 

Highest  Margin Losses

Black Section Separator

10 Ducks के साथ वहाब रिआज़  PSL में सबसे ज्यादा बार zero पर आउट होने वाले बल्लेबाज है। 

Most Ducks

Black Section Separator

वहाब रियाज़ ने एक ओवर में पेशावर जलमी के इफ्तिकार अहमद के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लुटाये थे। 

Most Runs In a Over

Black Section Separator

77 मैचों में 20 नो बॉल डालकर वहाब रियाज़ ही PSL इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाज है।

Most No Ball

Black Section Separator

कराची किंग और इस्लामाबाद यूनाइटेड के अलावा सभी चारों टीमों ने PSL की ट्रॉफी जीती है, और इन दोनों टीमों के लिए ये काफी ख़राब रिकॉर्ड है। 

Most Titles winner

More Interesting  Web Stories

Arrow