आप लोगो को PSL के बेस्ट रिकार्ड्स तो पता होंगे, लेकिन आज हम PSL के 7 सबसे शर्मनाक रिकार्ड्स देखेंगे।
कराची किंग के नाम 85 मैचों में 50 हार के साथ PSL इतिहास के सबसे ज्यादा मैचों के हार का शर्मनाक रिकॉर्ड है।
साल 2017 सीजन में लाहौर कलंदर्स के नाम PSL इतिहास में सबसे कम 59 रनो पर आलआउट होने पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा था।
PSL में सबसे पड़ी हार का रिकार्ड्स इस्लामाद यूनाइटेड के नाम है। रावलपिंडी के मैदान में क़लन्दर के खिलाफ इन्हे 119 रनों से हार मिली थी।
10 Ducks के साथ वहाब रिआज़ PSL में सबसे ज्यादा बार zero पर आउट होने वाले बल्लेबाज है।
वहाब रियाज़ ने एक ओवर में पेशावर जलमी के इफ्तिकार अहमद के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लुटाये थे।
77 मैचों में 20 नो बॉल डालकर वहाब रियाज़ ही PSL इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाज है।
कराची किंग और इस्लामाबाद यूनाइटेड के अलावा सभी चारों टीमों ने PSL की ट्रॉफी जीती है, और इन दोनों टीमों के लिए ये काफी ख़राब रिकॉर्ड है।