Black Section Separator

22 मार्च को RCB को CSK से हुए IPL 2024 में अभी तक 10 से अधिक मैच खेले जा चुके है। इन शुरुआती 10 मैचों में एक से बढ़कर एक 8 दिग्गज रिकार्ड्स बने है।

 IPL 2024 रिकार्ड्स

Black Section Separator

IPL 2024 के शुरुआती 10 मैचों में 3,584 रन बन चुके है। इससे पहले पिछले किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती 10 मैचों में इतने रन नहीं बने थे।

सबसे ज्यादा रन

Black Section Separator

IPL 2024 के शुरुआती 10 मैचों में 194 छक्के लगे है। शुरुआती 10 मैचों में इतने छक्के पहले कभी नहीं लगे थे।

सबसे ज्यादा छक्के

Black Section Separator

IPL 2024 के शुरुआती 10 मैचों में 279 चौके लगे है। शुरुआती 10 मैचों में इतने चौके पहले कभी नहीं लगे थे।

सबसे ज्यादा चौके

Black Section Separator

IPL 2024 के आंठवे मैच में SRH ने MI के खिलाफ IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (277 रन) स्कोर बनाया था। SRH के पहले ये रिकॉर्ड RCB के नाम था जिन्होंने IPL 2013 में 263 रन का स्कोर बनाया था।

एक पारी में सबसे ज्यादा रन

Black Section Separator

MI और SRH के बीच मैच में IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन (523 रन) बनने का रिकॉर्ड बना था। इससे पहले CSK और RR के बीच 2010 के मैच में 469 रन बने थे।  

एक मैच में सबसे ज्यादा रन

Black Section Separator

MI और SRH के मैच में 38 छक्के लगे थे। इससे पहले RCB और CSK के बीच IPL 2023 के मैच में 33 छक्के लगे थे।

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

Black Section Separator

IPL 2024 के शुरुआती 9 मैचों में सभी टीमों ने अपने होम ग्राउंड में जीत हासिल की थी। 16 साल के IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की शुरुआती 9 मुकाबलों में केवल होम टीम जीती हो।

होम ग्राउंड में जीत

More Interesting Web Stories

Arrow