ना शुभमन गिल, और ना ही हार्दिक ! यह खिलाड़ी है रोहित शर्मा की पहली पसंद

आईपीएल 2024 के बाद इसी साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और US में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसमें हमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और उनका भरपूर साथ देने के लिए विराट कोहली भी स्क्वाड में मौजूद होंगे। 

काफी लंबे समय से अपने फार्म से जूझ रहे शुभमन गिल और वर्ल्ड कप 2023 में लगी चोट के कारण अनफिट हार्दिक पांड्या की जगह रोहित शर्मा को उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। हार्दिक का मुंबई इंडियन की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच संबंध खराब नजर आ रहे हैं और यह भी वर्ल्ड कप स्क्वाड अनाउंसमेंट में एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है। 

 रोहित शर्मा को मिले धाकड़ खिलाड़ी 

गिल की फॉर्म और हार्दिक की फिटनेस टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय था। लेकिन अब यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे के रूप में उनको एक अच्छा विकल्प मिल गया है। 

रोहित शर्मा के साथ लेफ्ट हंडर जायसवाल काफी शानदार भी काफी शानदार और अच्छे विकल्प हो सकते हैं। जो पावर प्ले में किसी भी टीम के खिलाफ तगड़ी शुरुआत देकर एक मजबूत नीव बनाने का काम करेंगे। जायसवाल अपने छोटे से उम्र में अपनी बल्लेबाजी का कारनामा सभी को दिखा चुके हैं। और अपने 16 माचो में ही 164 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से करीब 500 रन बना डालें है। 

 वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे जो काफी लंबे समय से टीम में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे थे अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच  की सीरीज में खेलने का मौका मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तो तहलका मचाया ही है बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है। 

सीरीज के पहले मैच में जहां  60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वह और एक विकेट लिया वहीं दूसरे मैच में नाबाद 63 रन बनाए और तीन गेंद  पर लगातार तीन छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।  

इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट हासिल किया और इसी के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दुबे जी की शानदार परफॉर्मेंस के देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब हार्दिक पांड्या की टीम में जगह मुश्किल है। और वह मुंबई इंडियंस के नए नवले कप्तान के लिए काफी कड़ी चुनौती पेश करेंगे। 

 केएल राहुल की होगी वापसी 

काफी लंबे समय से केएल राहुल को ODI और टेस्ट मैचों में विकेटविकेटकीपर बैट्समैन का रोल दिया गया है। उनकी जगह T20 मैच में ईशान किशन जितेश शर्मा और संजू सैमसंग को मौका मिल रहा था।  

जितेश शर्मा नहीं मिले मौके को दोनों हाथों से लपकने की वजह है उन्हें गवा डाला है। क्योंकि उनका विकेट के पीछे कही मौके छोड़ते हुए देखा गया है इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी काफी निराश किया है। 

उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं किया है अब तक खेले गए अपने 9 मैचों में उन्होंने 14 की औसत से सिर्फ 100 रन ही बनाए हैं। विकेट कीपिंग की खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान और कोच केएल राहुल को एक बार फिर T20 टीम में मौका देते हुए नजर दे सकते हैं और हमें उम्मीद है कि कल राहुल इन आंखों का जय नहीं करेंगे। 

भारत की संभावित टीम 

  • रोहित शर्मा 
  • यसस्वी जायसवाल 
  • शुभमन गिल 
  • विराट कोहली 
  • शिवम् दुबे 
  • रिंकू सिंह 
  • KL राहुल 
  • जितेश शर्मा 
  • जसप्रीत बुमराह 
  • मुहम्मद सिराज 
  • मुहमद शमी 
  • कुलदीप यादव 
  • रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल 
  • रवि विश्नोई

2 thoughts on “ना शुभमन गिल, और ना ही हार्दिक ! यह खिलाड़ी है रोहित शर्मा की पहली पसंद”

  1. Pingback: Cheteshwar Pujara Ranji Trophy 2024 | रणजी में पुजारा ने किया धमाका

  2. Pingback: Riyan Parag 20 Sixes In Ranaji Trophy | 20 छक्के मारे फिर भी टीम में नहीं मिल रही जगह

Leave a Comment

Scroll to Top