T20 वर्ल्ड कप में भारत की राह का रोड़ा बनेगा हैदराबाद का ये खिलाडी

DC vs SRH : T20 वर्ल्ड कप में भारत की राह का रोड़ा बनेगा हैदराबाद का ये खिलाडी। गेंदबाजों की रातो की नींद उड़ा रखा इसने

T20 वर्ल्ड कप में भारत की राह का रोड़ा बनेगा हैदराबाद का ये खिलाडी | Travis Head | T20 World Cup 2024 | DC vs SRH

आईपीएल 2024 इस समय अपने चरम पर है और हर मैच में कुछ न कुछ अलग देखने को मिल रहा है। जहा पर CSK के हर मैच में चारो तरफ धोनी धोनी का शोर सुनाई देता है , वही आईपीएल में एक ऐसी टीम है जिसने अपने बैटिंग के वजह से सबको परेशान कर रखा है।

अब आप सोच रहे होंगे की मै किस खिलाडी की बात कर रहा हूँ ?  तो मै आपको बता दू दोस्तों हम बात कर रहे है सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जिन्होंने आईपीएल 2024 में तबाही मचा रखी है।  

Travis Head IPL 2024 Performance 

जब आईपीएल 2024 की शुरुआत हुयी थी तो किसी ने सोचा नहीं होगा की हैदराबाद की टीम इस तरह की धाकड़ प्रदर्शन करेगी। सामने चाहे कोई भी टीम हो ? कोई भी मैदान हो ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है। SRH की तरफ से इनके जोड़ीदार ओपनर अभिषेक शर्मा भी लगातार ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया है। 

T20 वर्ल्ड कप में भारत की राह का रोड़ा बनेगा हैदराबाद का ये खिलाडी
Image : ESPN Cricinfo

हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शरुआत 23 मार्च को किया था, और उस मुकाबले में उसे 4 रनो के मामूली अन्तर से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। लेकिन इसके बाद अगले मुकाबले में जैसे ही मौका मिला उन्होंने 62 रन की धुआँधार पारी खेल डाली। 

ये भी पढ़े : बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के T20 विश्व कप आंकड़े

मुंबई इंडियन के खिलाफ किया था आगाज 

ट्रेविस हेड ने अपनी आईपीएल 2024 की सफर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था और आते ही मुंबई के गेंदबाजों के लिए कॉल बन गए। ट्रेविस हेड ने SRH की तगड़ी शुरुआत दिलाई और इसकी बदौलत हैदराबाद ने मुंबई के सामने 277 रनो का पहाड़ सा स्कोर बनाया। 

Travis Head in IPL 2024
Image : ESPN Cricinfo

इतने बड़े टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत की और पुरे मैच में डटकर सामना किया। हालाँकि वो मैच जीत नहीं पायी लेकिन पुरे 20 ओवर खेलकर 5 विकेट पर 246 रन बनाये और अपने हार का अंतर कम किया।

T20 वर्ल्ड कप में भारत की राह का रोड़ा बनेगा हैदराबाद का ये खिलाडी

दोस्तों आईपीएल ख़त्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है।  ट्रेविस हेड अगर ऐसे ही खेलते रहे तो ये वर्ल्ड कप में भारत के लिए ट्रेविस हेड सरदर्द बन सकते है। भारत को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे हेड को आउट करने तरीका ढूढ़ना होगा। 

ये भी पढ़े: इन कारणों से आईपीएल 2024 में भारतीय बल्लेबाजों का गिर रहा स्ट्राइक रेट!

Travis Head during IPL 2024
Image : ESPN Cricinfo

ट्रेविस हेड जिस तरह से आईपीएल के पॉवरप्ले में बैटिंग कर रहे है अगर इस तरह का बैटिंग इन्होने वर्ल्ड कप में भी जारी रखा तो किसी भी टीम के लिए सरदर्द बन सकते है। T20 वर्ल्ड कप में अगर इतनी शानदार शुरुआत मिलती है तो उस पर एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : न हार्दिक और न ही गिल ये दिग्गज खिलाडी होगा भारतीय क्रिकेट का अगला कप्तान !

भारतीय टीम को भी इस तरह की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

World Cup 2023 फाइनल में अकेले जिताया

अभी पिछले साल 2023 का फाइनल हम सब भूले नहीं है जब ट्रैविस हेड अकेले खड़े हो गए और शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता दिया था। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने स्कोर ज्यादा नहीं बनाया था लेकिन फिर भी जब गेंदबाजी की बरी आयी तो इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए और 60 तक 3 विकेट हासिल कर लिए थे। लेकिन दूसरे छोर पर हेड लगतार अटैक कर रहे थे।

हेड जिस तरह से बैटिंग कर रहे थे भारतीय गेंदबाजों के पास उनका कोई जवाब नहीं था। वर्ल्ड कप के इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का हर बल्लेबाज भारत के सामने जूझता दिखाई दिया लेकिन अकेले हेड ने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेलकर भारत से ट्रॉफी छीन लिया था।

ICC World Test Championship फाइनल में भी लगा चुके है शतक

इससे पहले 7 जून 2023 को ओवल के मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उस समय हेड ने मिडिल आर्डर में आकर शतक लगाया था जब ऑस्ट्रेलिया को सख्त जरुरत थी। वो ट्रैविस हेड ही थे जिनकी पारी ने मैच में अंतर पैदा किया और भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गया था। ट्रैविस हेड ने इस मैच में 174 गेंदों में 163 रनो की तेज पारी खेली थी।

FAQ’s | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 ट्रेविस हेड आईपीएल में किस टीम से खेलते है ?

Ans. आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेल रहे है। वैसे ये इन्तेर्नतिओन मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलते है

Q.2 ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में कितने शतक लगाए है ?

Ans. ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में अभी तक 1 शतक लगाए है

Q.3 ट्रेविस हेड का ODI में सबसे बड़ा स्कोर क्या है ?

Ans. ट्रेविस हेड का ODI में सबसे बड़ा स्कोर 152 run है

Leave a Comment

Scroll to Top