Hongkong vs Mangolia T20 Records

ऐसा कंजूस बॉलर नहीं देखा होगा ! T20 मैच में 4 के 4 ओवर मेडन डालकर बना दिया रिकॉर्ड

Hongkong vs Mangolia T20 Records : कहा जाता है की क्रिकेट एक अनिश्चितताओं खेल है और इस खेल में कई बार ऐसे ऐसे कारनामे हो जाते है जो शायद सोचा नहीं होता है। अगर आप क्रिकेट देखने के शौक़ीन है तो ऐसे कई कारनामे के बारे में आप जानते होंगे। उस कारनामे को कौन भूल सकता है जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगाए थे। 

तब युवराज सिंह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। जब तक एक ओवर में 6 छक्के नहीं लगे थे तबतक कोई सोच नहीं सकता था की 1 ओवर में 6 छक्के भी लगाए जा सकते है। 

hangkang cricket team
Hangkang Cricket Team

बात करे क्रिकेट के अद्भुत कारनामे की तो अभी हाल ही में हांगकांग के 23 साल के युवा गेंदबाज ने T20 मैच में 4 ओवर का कोटा पूरा किया जिसमे बल्लेबाज एकभी रन नहीं बना सके।  और इस तरह से आयुष शुक्ल ने सबसे कंजूस गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया।

Hongkong vs Mangolia T20 Records

हांगकांग के स्टार तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए मंगोलिया के खिलाफ खेले गए T20 मैच में अपने कोटे के 4 के 4 ओवर मेडन डाल दिए और वर्ल्ड क्रिकेट में रिकॉर्ड कायम किया।

इन्हे भी पढ़े : शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड सबसे तेज दोहरा शतक ! Test के पहले ही दिन टीम इंडिया ने कूट दिए 525 रन

अक्सर देखा जाता है की छोटे देश के क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती। लेकिन उन्ही देश के कुछ प्रतिभावान क्रिकेटर अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर लोगो का ध्यान अपने तरफ खींचते है। हांगकांग के सयुश शुक्ला की गेंदबाजी भी कुछ इसी तरह की असाधारण प्रदर्शन का नमूना पेश करने वाली रही।

आयुष शुक्ला का शानदार प्रदर्शन

ayush shukla with rohit sharma
Ayush Shukla with Rohit Sharma

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आप और हम रनो का धूम धड़का देखते है और खूब चौके छक्के एन्जॉय करते है। लेकिन मंगोलिया और हांगकांग के मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिला। 21 साल के आयुष शुक्ला ने अपनी टीम के लिए अच्छी फाइट किया और 24 गेंद डाली जिसमे सामने वाला बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाया। इस तरह की गेंदबाजी बहुत कम देखने को मिलती है।

इन्हे भी पढ़े : World Cup का आयोजन करने वाला एक ऐसा अनोखा देश जिसके आधे से ज्यादा खिलाडी है विदेशी

17 रन पर ढेर हुयी मंगोलिया 

आयुष शुक्ला के कसी हुयी गेंदबाजी के वजह से मंगोलिया की पूरी टीम मात्र 17 रनो पर ढेर हो गयी जबकि वो 15 वे ओवर तक ही खेल पायी। हांगकांग के तरफ से आयुष ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए दिए 1 विकेट हासिल किये थे। वही एहशान खान 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।  

लोकी फर्गुसन भी कर चुके है ये कारनामा 

आयुष शुक्ला का यह प्रदर्शन काफी शानदार रहा हौर वर्ल्ड क्रिकेट का धन अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। लेकिन ये कारनामा इससे पहले भी दो खिलाडी कर चुके है। जी हां दोस्तों आपको बता दे की इससे पहले कनाडा के शाद बिन जफ़र और न्यूजीलैंड के लौकी फर्गुशन भी यह कारनामा कर चुके है। 

कनाडा के शाद बिन जफ़र ने पनामा के खिलाफ 2021 में यह कारनामा कर चुके है। जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज फर्गुशन ने हाल ही में संपन्न 2024 T20 वर्ल्ड कप के दौरान 4 ओर मेडन डाले थे। तब लौकी ने 4 ओवर मेडन डालते हुए 3 विकेट भी हासिल किये थे। 

Scroll to Top