Hongkong vs Mangolia T20 Records : कहा जाता है की क्रिकेट एक अनिश्चितताओं खेल है और इस खेल में कई बार ऐसे ऐसे कारनामे हो जाते है जो शायद सोचा नहीं होता है। अगर आप क्रिकेट देखने के शौक़ीन है तो ऐसे कई कारनामे के बारे में आप जानते होंगे। उस कारनामे को कौन भूल सकता है जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगाए थे।
तब युवराज सिंह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। जब तक एक ओवर में 6 छक्के नहीं लगे थे तबतक कोई सोच नहीं सकता था की 1 ओवर में 6 छक्के भी लगाए जा सकते है।
बात करे क्रिकेट के अद्भुत कारनामे की तो अभी हाल ही में हांगकांग के 23 साल के युवा गेंदबाज ने T20 मैच में 4 ओवर का कोटा पूरा किया जिसमे बल्लेबाज एकभी रन नहीं बना सके। और इस तरह से आयुष शुक्ल ने सबसे कंजूस गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया।
Hongkong vs Mangolia T20 Records
हांगकांग के स्टार तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए मंगोलिया के खिलाफ खेले गए T20 मैच में अपने कोटे के 4 के 4 ओवर मेडन डाल दिए और वर्ल्ड क्रिकेट में रिकॉर्ड कायम किया।
इन्हे भी पढ़े : शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड सबसे तेज दोहरा शतक ! Test के पहले ही दिन टीम इंडिया ने कूट दिए 525 रन
अक्सर देखा जाता है की छोटे देश के क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती। लेकिन उन्ही देश के कुछ प्रतिभावान क्रिकेटर अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर लोगो का ध्यान अपने तरफ खींचते है। हांगकांग के सयुश शुक्ला की गेंदबाजी भी कुछ इसी तरह की असाधारण प्रदर्शन का नमूना पेश करने वाली रही।
आयुष शुक्ला का शानदार प्रदर्शन
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आप और हम रनो का धूम धड़का देखते है और खूब चौके छक्के एन्जॉय करते है। लेकिन मंगोलिया और हांगकांग के मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिला। 21 साल के आयुष शुक्ला ने अपनी टीम के लिए अच्छी फाइट किया और 24 गेंद डाली जिसमे सामने वाला बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाया। इस तरह की गेंदबाजी बहुत कम देखने को मिलती है।
इन्हे भी पढ़े : World Cup का आयोजन करने वाला एक ऐसा अनोखा देश जिसके आधे से ज्यादा खिलाडी है विदेशी
17 रन पर ढेर हुयी मंगोलिया
आयुष शुक्ला के कसी हुयी गेंदबाजी के वजह से मंगोलिया की पूरी टीम मात्र 17 रनो पर ढेर हो गयी जबकि वो 15 वे ओवर तक ही खेल पायी। हांगकांग के तरफ से आयुष ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए दिए 1 विकेट हासिल किये थे। वही एहशान खान 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
लोकी फर्गुसन भी कर चुके है ये कारनामा
आयुष शुक्ला का यह प्रदर्शन काफी शानदार रहा हौर वर्ल्ड क्रिकेट का धन अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। लेकिन ये कारनामा इससे पहले भी दो खिलाडी कर चुके है। जी हां दोस्तों आपको बता दे की इससे पहले कनाडा के शाद बिन जफ़र और न्यूजीलैंड के लौकी फर्गुशन भी यह कारनामा कर चुके है।
कनाडा के शाद बिन जफ़र ने पनामा के खिलाफ 2021 में यह कारनामा कर चुके है। जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज फर्गुशन ने हाल ही में संपन्न 2024 T20 वर्ल्ड कप के दौरान 4 ओर मेडन डाले थे। तब लौकी ने 4 ओवर मेडन डालते हुए 3 विकेट भी हासिल किये थे।
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम शिवम् मौर्या है। मै दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढाई कर रहा हूँ। क्रिकेट का शौक मुझे बचपन से रहा है और इसी लिए अभी भी मै क्रिकेट खेलता हूँ। और साथ ही साथ इससे जुड़े लेटेस्ट आर्टिकल इस वेबसाइट पर लगातार पब्लिश करता रहता हूँ। क्रिकेट से जुड़े हर तरह के अपडेट के लिए सब्सक्राइब जरूर करे।